Haryana FCI Watchman Online Form 2021: कुल 380 पोस्ट
Food Corporation of India, Haryana (FCI) ने अभी अभी अपने ऑफिसियल website FCI में Haryana FCI Watchman Online Form 2021 को अपलोड कर दिया है| Haryana FCI Watchman Online Form 2021 के फॉर्म की Advertisement Number 01/2021 है| हरयाणा फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने जो ये post की vacancy निकली है उसमे जो vacancy हैं वो सिर्फ Watchman के post| जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं वो सभी हरयाणा FCI के ऑफिसियल website पर जाकर इस फॉर्म को भर सकते हैं|
Food Corporation of India, Haryana (FCI)
आपको ये जानकर ख़ुशी होगी की हरयाणा सरकार के फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया विभाग ने Watchman की रिक्त सीटों को भरने के लिए 380 सीटों का Vacancy निकली है| तो मेरे प्यारे दोस्तों, अगर आप इस फॉर्म के लिए निकले गए रिक्तियों के लिए दिए गए eligibility criteria को fullfill करते हैं तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं|और जब भी आप इस फॉर्म को भरते हैं तो आपको सबमिट किये गए फॉर्म की print आउट जरूर लेनी चाहिए ताकि आगे कभी भी इसकी जरुरत हो तो आपको कोई परेशानी का सामना ना करना परे|
एक बात हमेंशा याद रखें दोस्तों की आप हमारी इस website के लिंक को https://www.sarkarinaukri24.com/ अपने बुकमार्क में जरूर से जरूर save करके रख लें| ताकि आपको इस website पर जल्द से जल्द नयी नयी updates मिलते रहे|
Haryana FCI Watchman 2021 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
- Haryana FCI Watchman Online Application शुरू तिथि : 20 October 2021
- Haryana FCI Watchman Registration की अंतिम तिथि : 19 November 2021
- Haryana FCI Watchman फॉर्म भरने की अंतिम तिथि : 19 November 2021
- Haryana FCI Watchman परीक्षा तिथि : Notified Soon
- Haryana FCI Watchman एडमिट कार्ड : Notified Soon
Haryana FCI Watchman 2021 की Application Fees इस प्रकार है:
- General/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवार को कम से कम 250/- रुपये फी के रूप में अदा करनी होगी|
- SC / ST वर्ग के उम्मीदवार को कम से कम 0/- रुपये फी के रूप में अदा करनी होगी|
- PH वर्ग के उम्मीदवार को कम से कम 0/- रुपये फी के रूप में अदा करनी होगी|
- मतलब ये हुआ की अगर आप Haryana FCI Watchman 2021 की फॉर्म को भर रहे हैं और आप SC / ST या PH वर्ग में आये हैं तो आपको इस फॉर्म को भरने के लिए किसी भी फी शुल्क का अदा नहीं करनी होगी|
Haryana FCI Watchman 2021 फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा:
अगर आप Haryana FCI Watchman 2021 के फॉर्म को भर रहे हैं तो आपको अपने उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
- Haryana FCI उम्मीदवार की न्यूनतन उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए|
- Haryana FCI उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए|
- अगर आप अपने उम्र में किसी तरह का छूट चाहते हैं तो आपको Age Relaxation Rules को पढनी होगी|
Haryana FCI Watchman 2021 फॉर्म्स को भरने के लिए उम्मीदवारों की Eligibility Details इस प्रकार हैं:
- Haryana FCI Watchman 2021 इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 8th वर्ग की परीक्षा भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थानों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|
Haryana FCI Watchman Vacancy 2021 फॉर्म की फीस को भरने के लिए आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से आप Haryana FCI Watchman फॉर्म को भर सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम से भरने के लिए आप Online Debit Card, Credit Card, Net Banking इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं|
For any Query and Feedback Contact us – admin@sarkarinaukri24.com