AIIMS NORCET Nursing Officer Vacancy 2021
All India Institute of Medical Science (AIIMS) ने अपने ऑफिसियल website AIIMS के रिक्रूटमेंट पोर्टल पर AIIMS NORCET Nursing Officer की vacancy की post को update किया है| जिसका Advertisement Number 149/2021 है| AIIMS NORCET Nursing Officer Vacancy 2021 के फॉर्म को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं| इस फॉर्म को ऐसे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो इस फॉर्म को भरने के लिए दिए गए eligibility criteria को fullfill करते हों| जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार यहाँ से आवेदन कर सकते हैं|
All India Institute of Medical Science (AIIMS)
यहाँ पर इस post Nursing Officer के फॉर्म को भरने के लिए आपको कम से कम अंतिम तिथि या फिर अंतिम तिथि से पहले ही आप आवेदन कर सकते हैं| AIIMS NORCET Nursing Officer के इस post को भरने की अंतिम तिथि है 30 October 2021| इस फॉर्म को पहले आप AIIMS की ऑफिसियल website से भरकर इसके सबमिट किये गए फॉर्म का print आउट जरूर रखें|
अगर आप AIIMS NORCET Nursing Officer एडमिट कार्ड या फिर AIIMS NORCET Nursing Officer के रिजल्ट को सबसे पहले देखन चाहते है तो आप हमारे इस website https://www.sarkarinaukri24.com/ को अपने ब्राउज़र के बुकमार्क सेक्शन में हमारे website को बुकमार्क करके save करके रख लें| ताकि आपको हमारे website को ढूंढना ना परे|
AIIMS NORCET RECRUITMENT 2021
Advertisement Number: 149/2021
AIIMS Nursing Officer 2021 के महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार हैं:
- AIIMS नर्सिंग ऑफिसर Application शुरू तिथि : 16 October 2021
- AIIMS नर्सिंग ऑफिसर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 30 October 2021
- AIIMS नर्सिंग ऑफिसर फी भुगतान करने की अंतिम तिथि : 30 October 2021
- AIIMS नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा की तिथि : 20 November 2021
- AIIMS नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड : 14 November 2021
अगर आपको AIIMS नर्सिंग ऑफिसर की फॉर्म को भरना है तो आपसे ये नुवेदन है की आप AIIMS नर्सिंग ऑफिसर के अंतिम तिथि 30 October 2021 से पहले ही इस फॉर्म को भर लें|
AIIMS Nursing Officer 2021 के केटेगरी वाइज पेमेंट फीस इस प्रकार हैं
- General/ OBC/ EWS उम्मीदवार को इस फॉर्म को fill करने के लिए RS 3000/- रुपये फी के रूप में pay करने होंगे|
- SC / ST उम्मीदवार को इस फॉर्म को fill करने के लिए RS 2500/- रुपये फी के रूप में pay करने होंगे|
- PH उम्मीदवार को इस फॉर्म को fill करने के लिए कोई भी रुपये फी के रूप में pay करने की जरुरत नहीं है|
AIIMS Nursing Officer 2021 के फॉर्म को भरने के लिए दिए गए उम्र सीमा इस प्रकार हैं:
- AIIMS Nursing Officer 2021 के फॉर्म को भरने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष रखी गयी है|
- AIIMS Nursing Officer 2021 के फॉर्म को भरने के लिएअधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष रखी गयी है|
AIIMS Nursing Officer 2021 के फॉर्म को भरने के लिए दिए गए Eligibility Criteria इस प्रकार हैं:
- एम्स नोर्सेत नर्सिंग ऑफिसर ऑनलाइन फॉर्म 2021 को भरने के लिए उम्मीदवार को कम से कम नर्सिंग डिप्लोमा में स्नातक होना आवश्यक है| उम्मीदवार को कम से कम 2 साल का ऐसे हॉस्पिटल के कार्य का अनुभव चाहिए जहा कम से कम 50 बेड उपलब्ध हो मरीजो के लिए (50 Bedded Hospital)|
AIIMS Nursing Officer 2021 के फॉर्म को भरने के लिए दिए गए पेमेंट माध्यम इस प्रकार हैं:
- अगर उम्मीदवार चाहे तो वो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपने application फॉर्म की फीस को जमा कर सकते हैं| ऑनलाइन माध्यम से pay करने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन डेबिट कार्ड , ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्यादि का प्रयोग कर उम्मीदवार अपने फीस को जमा कर सकते हैं|
- ऑफलाइन माध्यम से pay करने के लिए उम्मीदवार को E Challan Fee Mode की सुबिधा उपलब्ध करायी गयी है|
For any Query and Feedback Contact us – admin@sarkarinaukri24.com